भट्ठे पर तहसीलदार ने कच्ची ईंटों को कराया नष्ट

मुजफ्फरनगर। तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल ने गांव करोदा महाजन में स्थित लक्ष्मी नारायण ब्रिक फील्ड में लगी कच्ची ईटों को जेसीबी मशीन चलवाकर ध्वस्त करा दी। तहसीलदार ने भट्टा मालिक को जमकर हड़काया। किसान संगठन के कुछ कार्यकर्ता मौके पर आए और तहसीलदार की कार्यवाही का विरोध किया। लेकिन तहसीलदार ने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के आदेशों का हवाला देते हुए किसी की भी नहीं मानी और अपना कार्य जारी रखा। इस दौरान फुगाना पुलिस भी मौके पर रही। तहसीलदार ने ईट भट्टा मालिक एवं मुनीम को भविष्य में ईट निर्माण नही करने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगे से ईंट निर्माण कार्य चलता मिला, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इस संबंध में तहसीलदार द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को भी निर्देशित किया गया कि ईट भट्टों पर किसी भी प्रकार की ईट निर्माण संबंधी गतिविधि ना होने पाए।