पर्यटन

भारत की सबसे लंबी नदी गंगा तो चीन की सबसे लंबी नदी कौन सी

हिंदू धर्म में गंगा को पवित्र नदी माना जाता है. इसके साथ ही गंगा नदी 400 मिलियन लोगों की लाइफ लाइन भी मानी जाती है. गंगा का बेसिन दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है.


भारत की सबसे लंबी नदी गंगा है, जो लगभग 2,525 किलोमीटर लंबी है.गंगा का स्रोत उत्तराखंड के गंगोत्री ग्लेशियर से होता है. यह नदी हिमालय से शुरू होकर बंगाल की खाड़ी तक बहती है. वहीं हिंदू धर्म में गंगा को पवित्र नदी माना जाता है. इसके साथ ही गंगा नदी 400 मिलियन लोगों की लाइफ लाइन भी मानी जाती है. गंगा का बेसिन दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है. भारत की सबसे लंबी नदी गंगा के बारे में तो ज्यादातर लोग काफी जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि​ चीन की सबसे लंबी नदी कौन सी है.


चीन की सबसे लंबी नदी यांग्त्जी नदी है, जिसे चेन जियांग भी कहा जाता है. यह नदी तिब्बत के पठार से निकलकर पूर्वी चीन सागर की ओर बहती है और इसकी लंबाई 6300 किलोमीटर है.
चीन की सबसे लंबी नदी यांग्त्जी नदी एशिया की भी सबसे लंबी नदी है और साथ ही यह दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी भी है. यांग्त्जी नदी का उद्गम तिब्बत के पठार से होता है और यह नदी पूर्वी चीन सागर की ओर बहती है.


इसके अलावा यांग्त्जी नदी पर थ्री गोरजेस डेम है, जो दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन है. थ्री गोरजेस डेम 2006 में बनकर तैयार हुआ था. यांग्त्जी नदी का महत्व चीन के आर्थिक विकास में भी बहुत बड़ा है
यांग्त्जी नदी चीन के वुहान शहर के दो हिस्सों को जोड़ने के लिए मेट्रो लाइन भी बनाई गई है. यह नदी चीन की सबसे व्यस्त नदियों में से एक मानी जाती है. यांग्त्जी नदी में कोर्मशियल बोट्स और रूट के चलते काफी एक्टिविटी होती है.
चीन की सबसे लंबी नदी यांग्त्जी नदी में बारिश के मौसम में जलस्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे यह खतरनाक हो सकती है. यांग्त्जी नदी को सिंचाई, जलविद्युत और नौवहन के लिए बड़े पैमाने पर यूज किया जाता है.

Related Articles

Back to top button