मकर संक्रांति के अवसर पर महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने यज्ञ का आयोजन किया

नई दिल्ली :राधा कृष्ण मंदिर राजगढ़ कॉलोनी में मकर संक्रांति के अवसर पर महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने यज्ञ का आयोजन किया | पंडित अशोक शुक्ला ने मंत्रो के माध्यम से देवी देवताओं का आह्वान किया ,जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भगवान शिव से महामारी को तुरंत समाप्त करने की प्रार्थना की, यज्ञ में सभी देवी देवताओ के नाम से आहुति दी गई।महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा हम सभी देवी देवताओं से प्रार्थना करते हैं हमारी गलतियों को माफ करते हुए देश से कोरोना महामारी को समाप्त करें| , उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में कोरोना की जल्दी वैक्सीन बनी जिसे पूरे देश में आपके द्वारा फ्री उपलब्ध करवाया गया जिसके कारण देश के लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे है,आज दिल्ली में कोरोना से मरने वालो के दिल्ली में जो आंकड़े आए है 73 प्रतिशत वो लोग है जिन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली,यदि आपने फ्री वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई होती तो दिल्ली और देश को स्थिति तीसरी लहर में भयावह होती, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कारण देश का हर नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है, कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा भी उपस्थित रहे।