उत्तर प्रदेश

मथुरा में फर्जी पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार

मथुरा में पुलिस निरीक्षक की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वृन्दावन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रशांत कपिल ने बताया कि आरोपी सचिन शर्मा पुलिस के निरीक्षक की वर्दी पहनकर घूमते पाया गया है।
उनके मुताबिक, एक व्यक्ति ने उसके खिलाफ सोशल मीडिया मंच ‘एक्सÓ के माध्यम से शिकायत की थी। एसएचओ ने बताया कि उसके पास से पूरी वर्दी, लाल जूते, बेल्ट व उप्र पुलिस के मोनोग्राम आदि बरामद हुए हैं और वह इन्हीं का उपयोग कर आम लोगों को अपने दबाव में लिया करता था।

उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ लोगों से रकम ऐंठने की भी बात कही जा रही है, मगल अभी पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है। निरीक्षक (अपराध) धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी व सरकारी वर्दी के दुरुपयोग संबंधी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button