मिलन केंद्र में ताला लटकने से जर्जर हो रहा भवन

भोगनीपुर : अधिकारियों की लापरवाही के कारण मलासा ब्लाक के बरवा-रसूलपुर गांव में 10 वर्ष पूर्व बने सामुदायिक मिलन केंद्र में ताला लटक रहा है। देखरेख के अभाव में भवन जर्जर हो रहा है।वहीं दूसरी तरफ सचिव भवन हैंडओवर न होने और गेट पर लगे ताले की चाबी का पता न होने की बात कही।
मलासा ब्लाक के बरवा-रसूलपुर गांव में 10 वर्ष पूर्व सामुदायिक मिलन केंद्र का निर्माण कराया गया था। भवन में एक बड़ा हाल, दो कमरे, एक किचन, बरामदा, स्नानागार व शौचालय बनवाने के बाद चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाकर मुख्य गेट बनाया गया था, लेकिन गेट में ताला बंद रहने से अभी तक मिलन केंद्र का उपयोग शुरु नहीं हो सका है। ताला बंद रहने से भवन जर्जर हो रहा है।दरवाजे व खिड़कियां खराब हो रही हैं। ग्राम प्रधान रुबीना बेगम, गांव के ही अशोक दोहरे, बाबू सिंह पाल, ज्ञानेंद्र, योगेंद्र आदि ने बताया कि विकास विभाग के अधिकारियों से कई बार भवन का ताला खोलकर उसे उपयोग में लाने के लिए निवेदन किया गया है, लेकिन लापरवाही के चलते अभी तक भवन के गेट में लगा ताला न खुलने से मिलन केंद्र ग्रामीणों को उपयोग हेतु नहीं मिल पा रहा है।ग्राम पंचायत सचिव दीपक यादव ने बताया कि मिलन केंद्र का भवन किसी अन्य संस्था की ओर से बनवाया गया है। भवन ग्राम पंचायत को हैंडओवर नहीं किया गया है। गेट में लगे ताले की चाबी किसके पास है यह जानकारी नहीं है। एडीओ पंचायत हरीओम सक्सेना ने बताया कि बरवा-रसूलपुर गाव में बने सामुदायिक मिलन केंद्र के गेट में ताला लगे होने की जानकारी नहीं है। सचिव से जानकारी कर मिलन केंद्र का ताला खुलवाकर उसे उपयोग में लाया जाएगा।