देश-विदेश
यमुनापार में पुलिस चला रही है आपरेशन सुदर्शन के तहत चैकिंग अभियान

नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली में पुलिस नाइट कर्फ्यू और इलाके में अपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासकर रही है। पूर्वी जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप के नेतृत्व में ऑपरेशन सुदर्शन के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत इसी के तहत पूर्वी जिला के मंडावली इलाके में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने मंडावली और विनोद नगर में जगह जगह बैरिकेड लगाकर के आने जाने वालों लोगों की और वाहनों की चेकिंग की। पुलिस ने जो भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आया उससे पूछताछ की और थाना मंडावली इलाके में जो भी अपराधी जेल से छूट कर आया है उसके परिवार वालों से भी पूछताछ की। पुलिस ने आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली और दस्तावेज भी चेक किए।
गौरतलब है कि पुलिस के द्वारा यमुना पार के इलाके
में ऑपरेशन सुदर्शन के तहत पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है पुलिस का उद्देश्य ऑपरेशन सुदर्शन के तहत अपराधों पर अंकुश लगाना और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराना है । गांधीनगर इलाके में भी डीसीपी 8 सांधिया सुंदरम के द्वारा गांधी नगर मार्केट का दौरा किया गया। डीसीपी और संध्या सुंदरम के निर्देश पर पुलिस ने सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन ना करने वाले दुकानदारों का चालान काटा और जिन दुकानदारों ने दुकान के बाहर सामान लगाकर अवैध कब्जा कर रखा था उस कब्जे को भी पुलिस ने हटवाया।