लखनऊ में मिला हथियारों का जखीरा

मिर्जागंज में पुलिस ने हकीम के घर पर देर रात छापा मारा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मलिहाबाद (Malihabad News) के मिर्जागंज में पुलिस ने हकीम के घर पर देर रात छापा मारा. यहां पुलिस ने भारी मात्रा में असलहे, कारतूस, बारूद और उपकरण बरामद किए हैं. सूत्रों की माने तो पुलिस ने कई बोरों में भरकर कारतूस और हथियार जब्त किए.
सलाउद्दीन उर्फ लाला को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. परिवार में मौजूद 3 अन्य लोगों से भी पुलिस ने कल रात घर पर पूछताछ की गई. सूत्रों की माने तो घर से डीबीबीएल राइफल, पिस्टल, 312 व 315 बोर के हथियार मिले हैं.
छापेमारी में घर से असलहा बनाने के उपकरण और संदिग्ध गतिविधियों के सबूत भी मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक बारासिंघा की खाल और कुछ विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 500 मीटर का क्षेत्र सील कर रखा था. कॉल डिटेल और अन्य ठिकानो की भी पुलिस जांच में जुटी है. घर से एक लैपटॉप भी मिला है, जिसकी भी जांच जारी है.