लीज होल्ड जमीन को फ्री होल्ड करने की मांग

गाजीपुर: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को महाराजगंज स्थित एमडी होम्योलैब पर हुई। बैठक में उद्यमियों ने आह्वान किया कि उत्तर प्रदेश के सरकारी सार्वजनिक खरीद में एमएसएमई को 30 प्रतिशत आरक्षित व तकनीकी शर्तों में रियायत दी जाए, लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड किया जाए।
औद्योगिक विकास विभाग की भूमि पर फ्री होल्ड नीति 2016 लागू की जाय, जिससे उद्यमियों को पूंजी बढ़ाने में सहायता मिल सके। मंडी शुल्क को शून्य किया जाए। आइआइ एसोसिएशन के चैप्टर अध्यक्ष वशिष्ठ सिंह यादव ने अपनी मांगों को स्थान दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में जिले स्तर पर एमएसएमई उद्योगों की मांगों की घोषणा किया। इसमें उद्यमी जितेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, प्रतीक अग्रवाल, मारकंडेय प्रसाद गुप्ता, प्रयाग सिंह कुशवाहा, सुरेश चन्द्र साहू, जयप्रकाश राय व सखीचंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।