वक्फ संशोधन से हैदराबाद व कांग्रेस के बड़े नेता को सबसे ज्यादा कष्ट- भूपेंद्र चौधरी

शाहजहाँपुर। शाहजहांपुर में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत भाजपा की ओर से बुधवार को अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून से कांग्रेस, हैदराबाद और देवबंद के एक धार्मिक नेता को सबसे ज्यादा कष्ट है, जो वक्फ की जमीन को निजी संपत्ति बनाए हैं। ऐसे नेता नकारात्मक माहौल बनाने का कार्य कर रहे हैं।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के तहत काम कर रही है। वक्फ की संपत्ति का उपयोग गरीब समाज के लिए होगा। इसलिए जनजागरण कर अल्पसंख्यक समाज के बीच वक्फ के फायदे रख रहे हैं।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सार्वजनिक, सरकारी संपत्ति पर वक्फ के नाम पर कब्जा करने पर वक्फ संशोधन कानून बनाने की आवश्यकता पड़ी। पहले व्यवस्था पूरी तरह से पारदर्शी नहीं थी। जिसके चलते मुकदमों के ढ़ेर लगे थे। वक्फ संशोधन से किसी मुतावल्ली के अधिकारल्पर फर्क नहीं पड़ेगा। किसी के अधिकारों में दखलअंदाजी भी नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में सांसद अरुण सागर, महापौर अर्चना वर्मा, विधायक सलोना कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर उन लोगों के लिए श्रद्धांजलि है, जिनकी आतंकी हमले में अकाल मृत्यु हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है, उसे पूरा करने का काम किया है। आज का दिन हमारी सेना और देश के लिए गौरव का दिन है। भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में की गई निर्दोष लोगों की बर्बरतापूर्वक हत्या का बदला है।