उत्तराखंड समाचार

विंज़ो ने लॉन्च की दुनिया की पहली ग्लोबल शॉर्ट ड्रामा चैम्पियनशिप

देहरादून: भारत का सबसे बड़ा घरेलू इंटरैक्टिव एंटरटेनमेन्ट प्लेटफॉर्म विंजो, जो 15 भाषाओं में ईस्पोर्ट्स एवं सोशल फोर्मेट्स में 100 से अधिक प्रतिस्पर्धी गेम्स उपलब्ध कराता है, और जिसके समृद्ध प्लेटफॉर्म के साथ 250 मिलियन यूज़र्स जुड़े हुए हैं, ने आज विंज़ो शॉर्ट ड्रामा चैम्पियनशिप के लॉन्च की घोषणा की है। अपनी तरह की पहली यह विश्वस्तरीय प्रतियोगिता माइक्रोड्रामा क्रिएटर्स को अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगी तथा उन्हें विश्वस्तरीय दर्शकों के साथ जुड़ने का मौका देगी।

इस प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रोडक्शन डील्स पाने तथा प्रोजेक्ट की शुरूआत के लिए 100 फीसदी स्पॉन्सरशिप हासिल करने का मौका मिलेगा, साथ ही वे कंपनी के नए लॉन्च किए गए माइक्रोड्रामा प्लेटफॉर्म विंज़ो टीवी के ओरिजिनल कंटेंट को प्रोड्यूस करने के लिए दीर्घकालिक साझेदारियां भी कर सकेंगे। आर्थिक प्रोत्साहन के अलावा प्रतिभागियों को विंज़ो के 250 मिलियन विश्वस्तरीय दर्शकों के साथ जुड़ने तथा मुख्य आयोजनों के लिए विज़िबिलिटी पाने का अवसर भी मिलेगा। प्रस्तुतियों का मूल्यांकन स्टोरीटैलिंग की क्षमता एवं प्रमाणिकता के आधार पर किया जाएगा, और अंतिम विजेताओं का चयन ऑडियन्स एंगेजमेन्ट मेट्रिक्स के ज़रिए होगा। इसके अलावा विंज़ो उनकी कहानियों को मुख्य आयोजनों में दर्शाने तथा उनके कंटेंट को प्लग-एंड-ब्रॉडकास्ट करने के लिए उनके साथ साझेदारी भी करेगा।

‘विंज़ो में हमारा मानना है  कि भारत की सांस्कृतिक पूंजी इसका सबसे बड़ा निर्यात संसाधन है। हमने विंज़ो को ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया है, जो क्रिएटर्स को पहले गेमिंग में और अब स्टोरीटैलिंग में भी अवसर प्रदान करता है। भारत के पास अपना प्रतिभा, कला और विश्वस्तरीय ड्रामा का नेतृत्व करने की क्षमता है। हम इन यूज़र्स को मंच एवं टूल्स उपलब्ध कराकर, उन्हें दर्शकों के साथ जोड़कर सशक्त बनाना चाहते हैं।’विंज़ो के सह-संस्थापक, पावन नंदा ने कहा।

विंज़ो गेम्स से लेकर स्टोरी तक, भारत से लेकर दुनिया तक 2018 में अपनी शुरूआत के बाद से विंजो इंटरैक्टिव एंटरटेनमेन्ट में अग्रणी रहा है तथा डेवलपर्स एवं क्रिएटर्स को सैंकड़ों यूज़र्स के साथ जोड़ने में सक्षम बना रहा है। भारत, ब्राज़ील एवं यूएस में 250 मिलियन से अधिक यूज़र्स तथा 100 से अधिक गेम्स के पोर्टफोलियो के साथ, विंज़ो विश्वस्तरीय क्रिएटर्स के लिए भरोसेमंद लॉन्चपैड के रूप में उभरा है और भारत के डिजिटल  एंटरटेनमेन्ट एक्सपोर्ट्स का चेहरा बन चुका है।

24 अगस्त 2025 को विंज़ो टीवी के लॉन्च के साथ कंपनी ने गेम्स के दायरे से बढ़कर स्टोरीज तक अपना पैमाना बढ़ाया है और स्थानीय भाषाओं, मोबाइल-फर्स्ट एंटरटेनमेन्ट के नए फोर्मेट की ओर विस्तार किया है। विंज़ो शॉर्ट ड्रामा चैम्पियनशिप दुनिया में माइक्रोड्रामा कंटेंट की सबसे बड़ी लाइब्रेरी (देश-विदेश से प्राप्त की गई) बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। विंज़ो शॉर्ट ड्रामा चैम्पियनशिप को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह क्रिएटर्स को उनके विज़न को साकार करने, ग्लोबल विज़िबिलिटी प्रदान करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है, उन्हें भारत की अगली बड़ी सांस्कृतिक निर्यात की कहानी लिखने का मौका देती है।

सभी ऐप्लीकेशन्स www.winzotv.com के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं। विंज़ो प्रोडक्शन हाउसेज़ एवं कंटेंट क्रिएटर्स को भी साझेदारी के लिए तथा 250 मिलियन यूज़र्स के साथ जुड़ने, तथा 15 भाषाओं में कंटेंट का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करता है। वे पार्टनर्स जो इस पहल के साथ जुड़ना चाहते हैं वे partnerships@winzogames.com पर विंज़ो से जुड़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button