शातिरों को किया गिरफ्तार

शाहपुर। पशु चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से ५२ हजार रूपये व अवैध शस्त्र बरामद किये। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र शाहपुर में अज्ञात बदमाशों द्वारा पशु चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना शाहपुर पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही बरवाला वाले रास्ते पर सरकारी ट्यूबैल के पास से ०३ शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में नदीम पुत्र नफीस पहलवान निवासी मौ० फिरदौसनगर खालापार थाना कोतवालीनगर, मुजफ्फरनगर, सद्दाम पुत्र छोटा उर्फ नईम निवासी मौ० फिरदौसनगर खालापार थाना कोतवालीनगर, मुजफ्फरनगर, साजिद पुत्र सरमुल्ला निवासी धर्मकांटे के पास मिमलाना रोड़ थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर बताया जिनके कब्जे से ०२ तमन्चा मय ०२ जिन्दा व ०२ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ छुरी नाजायज, ५२ हजार रूपये नगद बरामद किया। पुलिस पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उन्होंने 17-18 की रात्रि को ग्राम बरवाला के ०१ मकान से ०१ भैसा व ०१ भैस चोरी कर लिये थे, जिनहें ५२,००० रूपये में ०१ व्यापारी को बेच दिया था। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर प्रवर्ति के अपराधी हैं तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।