देश-विदेश
सांसद की “जनरसोई ” के खिलाफ पीडब्ल्यूडी मंत्री को लिखा पत्र

नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके के रमेश पार्क पुस्ते पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गम्भीर द्वारा बनवाई जा रही जनरसोई का आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नितिन त्यागी एवं वकार चौधरी ने विरोध किया औ पीडब्ल्यूडी मंत्री सतेंद्र ज़ैन को पत्र लिखकर इस बाबत शिकायत की है।
पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने बताया कि सांसद गौतम गम्भीर अपनी NGO की आड़ में सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर रहे है। इससे पूर्व शकरपुर में एक सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया हुआ है ओर अब रमेश पार्क में सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने की तैयारी चल रही है।
आम आदमी पार्टी के वार्ड के नेता वकार चौधरी ने बताया की गौतम गम्भीर की NGO जन रसोई का खाना बाहर से बन कर आता है, तो उसे बांटने के लिए किसी ऑफ़िस की ज़रूरत नही है। बल्कि वह खाना सिर्फ़ दो टेबल पर बांटा जा सकता है।
इस मौके पर सतीश ,जें शोकत अली , सफ़दर, नदीम , डेरिक , अनिस अनिता आदि शामिल रहे।