सिपाही भर्ती के मेडिकल पैनल में शामिल चिकित्सक तीन अन्य सहयोगियों समेत रिश्वत लेते गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने मंगलवार को उप्र पुलिस की सिपाही भर्ती प्रक्रिया में मेडिकल पैनल में शामिल एक सरकारी चिकित्सक को उसकी निजी चिकित्सक पत्नी, फार्मासिस्ट व कार चालक को अभ्यर्थियों को फेल कर देने का भय दिखाकर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वरिष्?ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी चिकित्सक की पत्नी के नाम से संचालित अस्पताल से की गयी और चिकित्सक से अभ्यर्थियों से वसूली गई एक लाख 30 हजार रुपए की नकदी तथा छह मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
कुमार ने बताया कि मोबाइल में मौजूद साक्ष्?यों को चिकित्सक की पत्नी ने नष्ट करने का भी प्रयास किया, किंतु सभी फोन उनसे बचाकर जब्त कर लिए गए जो अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि जिला अस्पताल में ईएमओ के पद पर तैनात चिकित्सक डॉ. हरि नारायण प्रभाकर सिपाही भर्ती के लिए मेडिकल परीक्षण पैनल में शामिल थे. उनके बारे में भ्रष्टाचार निवारण संगठन को शिकायत मिली थी कि वे पत्नी डॉ. शिवानी, फार्मासिस्ट मथुरेश व चालक जयपाल के साथ मिलकर अभ्यर्थियों में फेल कर दिए जाने का भय पैदा कर रिश्वत ले रहे हैं।
इस पर आज एसीओ टीम द्वारा हाईवे थाना पुलिस के साथ छापेमारी की गई तो वे अपने निजी अस्पताल में कुछ अभ्यर्थियों से रिश्वत लेते पाए गए और उनसे एक लाख 30 हजार रुपये मिले।
उन्होंने बताया कि उन लोगों से बरामद मोबाइल फोनों से महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं जिसके लिए सभी फोन फॉरेंसिक लैब भेजे जा रहे हैं। उन चारों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्होंने कुल कितने अभ्यर्थियों से कुल कितनी धनराशि इस प्रकार उगाही है यथा किस-किस से अभी और वसूली की जानी बाकी थी। कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शुदा चिकित्सक को मेडिकल पैनल से तत्काल प्रभाव से बाहर कर दिया गया है और साथ ही एक नए पैनल का गठन भी कर दिया गया है।