उत्तर प्रदेश
सीतापुर में खड़े ट्रक से भिड़ी डीसीएम, ड्राइवर और मिस्त्री की मौत

लखनऊ: सीतापुर में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां ढाबे पर खड़ी ट्रक में पीछे से डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घायल एक शख्स को उपचार के लिए लखनऊ ले जाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना सिधौली कोतवाली क्षेत्र में NH-24 पर हाईवे रेस्टोरेंट के सामने की है। यहां ढाबे पर मिस्त्री ट्रक की रिपेयरिंग कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। डीसीएम चालक खैराबाद निवासी जहांगीर खां की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक की रिपेयरिंग कर रहा मिस्त्री सिधौली निवासी नसीम ने भी लखनऊ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।