उत्तर प्रदेशराजनीति
सीबीआई जांच हो, नहीं तो बिगड़ सकते हैं हालात…मुजफ्फरनगर में मंत्री-एसडीएम विवाद में सपा सांसद हरेंद्र मलिक की मांग

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और एसडीएम निकिता शर्मा के बीच जारी विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद हरेंद्र मलिक खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष सीबीआई या आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) से जांच की मांग की है।
मंत्री बनाम एसडीएम
कुछ दिन पहले मंत्री अनिल कुमार ने एसडीएम सदर निकिता शर्मा पर अवैध प्लॉटिंग में भूमाफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद ब्राह्मण समाज में नाराजगी फैल गई। समाज ने मंत्री पर महिला अधिकारी की छवि खराब करने का आरोप लगाया और उनके समर्थन में माहौल बन गया।