‘हमारे वालिद को वो ऐसे कैसे भारत को सौंप सकते हैं’, बिलावल भुट्टो के बयान के बाद हाफिज सईद का बेटा बौखलाया

तल्हा ने बिलावल से माफी की मांग की और उनके बयान को पाकिस्तान के खिलाफ बताया। तल्हा ने एक वीडियो में गुस्से में कहा बिलावल कैसे मेरे वालिद को इस तरह ऑफर (भारत को) कैसे कर सकते हैं? तल्हा ने अपने वीडियो में बिलावल की नीयत पर शक जाहिर किया और कहा कि वो पाकिस्तान की सियासत और विदेश नीति को संभालने के काबिल नहीं है।
पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवादी सरगनाओं जैसे मसूद अजहर और हाफिज सईद को गिरफ्तार कर भारत को सौंपने के लिए “खुशी-खुशी” तैयार है। लेकिन ये बयान कुछ लोगों को रास नहीं आया।
हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद ने इस बयान को लेकर बिलावल पर जमकर निशाना साधा और उनपर “सच्चा मुसलमान” न होने का तंज कसा।
तल्हा ने बिलावल से माफी की मांग की और उनके बयान को पाकिस्तान के खिलाफ बताया। तल्हा ने एक वीडियो में गुस्से में कहा, “बिलावल कैसे मेरे वालिद को इस तरह ऑफर (भारत को) कैसे कर सकते हैं?”
उसने पाकिस्तान की मीडिया से गुजारिश की कि वो बिलावल के बयान पर सख्ती से बहस करें। तल्हा ने बिलावल की सियासी हैसियत पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनकी पार्टी और खानदान हमेशा पश्चिमी और भारतीय हितों के लिए काम करता रहा है।