02 शराब तस्कर गिरफ्तार, 578 पेटी विदेशी अंग्रेजी शराब
बुलन्दशहर: थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर शिकारपुर बाईपास पर चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर 01 संदिग्ध डम्फर वाहन से 02 शराब तस्कर 1.चमकौर सिंह, 2.नरेन्द्र सिंह गिल को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 578 पेटी विेदेशी अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 52 लाख रू0 व 01 डम्फर गाडी बरामद हुई। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उक्त हरियाणा राज्य से कम कीमत पर शराब की तस्करी कर लाना बताया।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. चमकौर सिंह निवासी ग्राम करतापुर थाना मलौद जनपद लुधियाना(पंजाब)।
2. नरेन्द्र सिंह गिल निवासी ग्राम टपरिया थाना समराना जनपद लुधियाना (पंजाब)।
बरामदगी
1. 578 पेटी विेदेशी अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 52 लाख रू0
2. 01 डम्फर गाडी