आदिवासी बाहुल्य ग्रामों के 400 लोग भाजपा में शामिल

कनेरा गौंड के सिद्धधाम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी बाहुल्य आसपास के ग्रामों से लगभग 400 लोगों को मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि इस सिद्धधाम में सामुदायिक भवन बनाने 10 लाख रूपए स्वीकृत किये थे। यह सिद्ध क्षेत्र हमारी धरोहर है। जिसे हम इतना सुंदर बनाएंगे कि बाहर से लोग इसे देखने के लिए आयें। हर साल सिद्धधाम में जो कार्यक्रम होता है, उसकी सारी व्यवस्थाएं मैं करूंगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि टीनशेड, सीढ़ियों पर कोटा स्टोन, कारसदेव का चबूतरा, बंसिया में सामुदायिक भवन, कनेरागौंड़ में नाली निर्माण सहित जो भी जरूरतें यहां बताई गई हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।
यह हुए भाजपा में शामिल
ग्राम कनेरागौंड़ के कार्यक्रम में सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से रामदीन सिंह, गंगाराम, बलराम, ऊदम सिंह, नरबद सिंह, गुपाल सिंह, गोकल सिंह, उदल सिंह, मुन्ना सिंह, कुंवर सिंह, हरनाम सिंह, राम सिंह, भैयाराम, कल्यान, दुर्गसिंह, गोविंद, भुवर सिंह, हेमन्त सिंह, गब्दू सिंह, मोहन सिंह, अमर सिंह, बाबू सिंह, राजकिशोर रमेश अहिरवार, मूलचंद, जिलालाल, राजू रामलाल, राजू अहिरवार, शिवराज, लाखन, भगवान सिंह, सीताराम, बाबू सिंह ने तथा ग्राम चौका पठारी में सदस्यता लेने वालों में मोहन सिंह जमुनिया, रामरतन सिंह, रंधीर सिंह, धीरत सिंह, अमोल सिंह, श्री सिंह, कमल सिंह, महेन्द्र सिंह, हरी सिंह, उदय सिंह, कोमल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह और ग्राम जमुनिया से सुनील सिंह, राजा सिंह, साहब सिंह, रामराज सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, जगपाल सिंह, धरम सिंह, अमर सिंह, जगत सिंह, हलकईं सिंह, भगवान सिंह, अनिल सिंह, संजय तिवारी सहित अनेक युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।