मनोरंजन
51 साल की उम्र में सलमान ने एक्शन और डांस का ले लिया हैं पंगा
बॉलीवुड स्टार सलमान खान फिलहाल एक्शन फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’’ में काम कर रहे हैं और इसके बाद वह रेमो डिसूजा की डांस फिल्म में काम करेंगे लेकिन अभिनेता का कहना है कि 51 साल की उम्र में शरीर से स्टंट करना और डांस के मूव करना उनके लिए आसान नहीं है सलमान ने कहा कि पिछली फिल्म कुश्ती ड्रामा ‘सुल्तान’ में की गई मेहनत का उनके शरीर पर असर पड़ा था उन्होंने हंसते हुए कहा कि अली अब्बास जफर निर्देशित जासूसी-एक्शन फिल्म उनकी मूखर्ता थी सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा ‘‘ ‘सुल्तान’ के बाद मेरे शरीर में बहुत दर्द हुआ… अब मैंने बेवकूफ की तरह ‘टाइगर जिंदा है’ साइन की है मैं इमारतों से कूद रहा हूं