देहरादून जिले में 18-19 साल के 59 हजार युवा अब भी मताधिकार से दूर

देहरादून। युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और इसके अनुरूप युवाओं को अपनी जिम्मेदारी भी समझनी होगी। युवा कंधों पर अहम जिम्मेदारी यह भी है कि वह मताधिकार का प्रयोग करें और सुदृढ़ सरकार बनाने में अपना 100 प्रतिशत योगदान दें। मताधिकार की बात करें तो देहरादून जिले में 18 से 19 साल के 59 हजार से अधिक नवयुवा अब तक मतदाता नहीं बन पाए हैं। इनमें सर्वाधिक 6400 से अधिक नवयुवा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में मताधिकार से वंचित हैं। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने 18 नवंबर तक अभियान चलाकर युवाओं को मतदाता बनाने का निर्देश जारी किया है।
सोमवार को जिलाधिकारी ने नए मतदाता बनाने को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिया कि नवयुवाओं को मतदाता बनाने के लिए सभी सरकारी/गैर सरकारी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, पालीटेक्निक, आइटीआइ आदि में अभियान चलाकर पात्र युवाओं को मतदाता बनाने के लिए फार्म-6 भरवाए जाएं। यह निर्देश भी दिया कि 18 नवंबर तक चलने वाले अभियान में सभी बीएलओ शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण करें और 100 प्रतिशत पात्र युवाओं को मतदाता बनाने का प्रयास करें। घर-घर अभियान चलाकर भी नए मतदाता जोड़े जाएं। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि नए मतदाता बनाने के लिए फार्म-6 भरवाने के साथ संबंधित एप में उसकी डाटा एंट्री भी की जाए।
मताधिकारी से वंचित नवयुवा
विधानसभा क्षेत्र, संख्या
ऋषिकेश, 6443
देहरादून कैंट, 6385
राजपुर, 639
मसूरी, 6130
सहसपुर, 6093
धर्मपुर, 5975
रायपुर, 5560
चकराता, 5465
डोईवाला, 5423
विकासनगर, 5332