उत्तर प्रदेश

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

झाँसी : झाँसी-कानपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बड़ागाँव के ग्राम मरोड़ा निवासी रामकुमारी (44) पत्‍‌नी बृजेन्द्र अहिरवार मंगलवार की दोपहर गाँव के 4 महिलाओं के साथ पैदल खेत की ओर जा रही थी। वे रेलवे लाइन पार कर रही थी, एक ट्रेन निकलने के बाद दूसरी ट्रेन आ गयी। 4 महिलाएं लाइन पार कर गयीं, रामकुमारी लाइन पार नहीं कर पायी और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।

रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव

प्रेमनगर के पुलिया नम्बर 9 स्थित झाँसी-मुम्बई रेलवे लाइन पर मंगलवार की सुबह 22 वर्षीय युवक का शव मिला। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी थी। उसके पास ट्रेन का टिकट नहीं मिला। जेब में मिले का़ग़ज से शव की शिनाख्त आकाश वर्मा पुत्र कमलेश वर्मा निवासी कला पुरम विरूला, दतिया (मप्र) के रूप में हुई। आशंका जतायी गयी कि लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बाथरूम में गिरने से युवती की मौत

झाँसी : नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित सनफ्रान सिटि निवासी मीनू चौरसिया (43) पत्‍‌नी संजय चौरसिया बीते दिवस स्नान करने के लिए बाथरूम में गयी थी, पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिरकर अचेत हो गयीं। उन्होंने अन्दर से दरवा़जा बन्द कर रखा था। काफी देर तक वह बाहर नहीं आयीं और बुलाने पर आवा़ज नहीं दी, इस पर परिजनों ने दरवा़जा तोड़ दिया। उन्हें मेडिकल कॉलिज लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

इलाइट चौराहा पर युवक की डण्डों से पिटाई, वीडियो वायरल

झाँसी : इलाइट चौराहा पर मंगलवार की दोपहर विक्षिप्त से दिखने वाले व्यक्ति को कुछ लोगों ने डण्डे से जमकर पिटाई कर दी। व्यक्ति के साथ मौजूद महिला उसे बचाने का प्रयास करती रही, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

इलाइट चौराहा पर वह व्यक्ति एक महिला के साथ निकल रहा था। उसी समय एक ऑटो चालक महिला को कन्धा मारता चला गया। विक्षिप्त से दिखने वाले व्यक्ति को गुस्सा आ गया। इस पर वह डण्डा लेकर लोगों को मारने दौड़ा, इससे एक युवक की अँगुली में चोट आ गयी। उसके बाद युवक के साथियों ने उसकी डण्डों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो मारपीट करने वाले युवक भाग चुके थे।

बेटे को बन्धक बनाकर म़जदूरी करायी, पिता को मारने के लिए दौड़ाया

झाँसी : रक्सा पुलिस को तहरीर देकर प्रेमनगर के सर सैयद नगर निवासी रामस्वरूप पुत्र स्व. भगवानदास ने बताया कि रक्सा के ग्राम खैरा, अमरपुर खदरी निवासी महेन्द्र यादव, वीरेन्द्र यादव, गिरवर यादव, पुष्पेन्द्र यादव ने उसके पुत्र विजय कुमार को बन्धक बनाकर म़जदूरी करायी। जब वह बेटे को लेने पहुँचे तो गाली-गलौज कर उन्हें मारने के लिए दौड़ाया। पुलिस ने आरेापियों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

युवती की मारपीट, मु़कदमा

झाँसी : रक्सा के ग्राम मठ निवासी रचना यादव पत्‍‌नी जितेन्द्र यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पड़ोस में रहने कमलेश यादव, विशाल, राहुल व भारती ने गाली-गलौज कर धमकी देते हुये मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button