टैंकर चालक हत्याकांड में संदिग्धों से पूछताछ

गोविदपुर : फुफुआडीह में जीटी रोड पर मंगलवार की सुबह भारत गैस टैंकर चालक अनवर बादशाह की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में गोविदपुर पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सिटी एसपी आर रामकुमार एवं डीएसपी अमर कुमार पांडे ने गुरुवार शाम को गोविदपुर थाना आकर पकड़े गए संदिग्ध युवकों से पूछताछ की और कांड के अनुसंधान में पुलिस इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह को कई निर्देश दिए। पुलिस अब इस निष्कर्ष पर पहुंच रही है कि लूटपाट के दौरान विरोध करने पर टैंकर चालक अनवर बादशाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस टीम का गठन कर इस कांड के अनुसंधान में जुटी हुई है। सिटी एसपी आर राम कुमार एवं डीएसपी अमर कुमार पांडे ने इस हत्याकांड को गंभीरता से लिया है। लगातार मानीटरिग कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। गोविदपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत कांड अंकित किया गया है। बुधवार रात गोविदपुर थाना के एएसआई प्रदीप कुमार सुधांशु ने महाराष्ट्र से आए मृत टैंकर चालक के भाई एवं आंध्र प्रदेश से आई मृतक की पत्नी एवं बेटी को शव सुपुर्द कर दिया। धनबाद में ही मृत टैंकर चालक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।