कप्तान का नाम सुनते ही शून्य हुआ सिपाही का पारा

सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर बाजार में बुधवार को कुछ ऐसा वाकया हुआ कि दिन भर चर्चा का विषय बन गया।एक दुकान पर पहुंचे सिपाही ने 500 ग्राम काजू लिया और जाने लगा। दुकानदार ने कहा कि साहब इसका पैसा दे दीजिए, अभी तो पहले का भी पैसा आप के यहां बाकी है, वैसे भी हम सुबह के समय उधार नहीं दे सकते।
इतने में सिपाही का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह अपशब्द बोलने लगा।जब दुकानदार ने कहा कि अब मैं इसकी शिकायत एसपी साहब से करूंगा, तो यह सुनते ही सिपाही का पारा शून्य पर पहुंच गया। निवेदन करने लगा कि यह बात यहीं तक रहने दीजिए। आइंदा ऐसी गलती नहीं होगी। इस संबंध में थाना प्रभारी से पूछा गया, तो जवाब मिला कि ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। दुकानदार ने भी यह कहते हुए बात को टाल दिया कि पुलिस वालों से कौन पंगा लेगा। इतना तो रोज होता रहता है। इस बात की चर्चा क्षेत्र में दिन भर होती रही।