देश-विदेश
क्रिसमस पर वेगास माल में लोगों की भीड़, प्रोटोकाल के उल्लंघन पर प्रशासन ने दिया माल बंद करने का आदेश

नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर-14 स्थित वेगास माल में शनिवार को क्रिसमस की लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं किया। माल में आए लोग सुरक्षा कर्मियों को धक्का देकर माल में प्रवेश कर गए। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर माल पर अर्द्वसैनिक बलों की डयूटी लगाई गई है। लोगों के बिना मास्क माल में प्रवेश करने और कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने माल को बंद करने के आदेश दिए हैं।