देश में एक दिन में ओमिक्रोन के 495 नए केस, केंद्र ने राज्यों को किया आगाह

नई दिल्ली। देश में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक देश के 26 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पैर पसार चुके ओमिक्रोन के कुल मामले 2,630 हो गए हैं। ओमिक्रोन से महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 797 मामले आए हैं जबकि 330 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 144 और केरल में 50 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने एकबार फिर राज्यों को कोरोना के इस वैरिएंट को लेकर आगाह किया है। आइए जानें किस राज्य में ओमिक्रोन के कितने मामले पाए जा चुके हैं
किस राज्य में ओमिक्रोन के कितने मामले
राज्य – कुल मामले – स्वस्थ हुए
महाराष्ट्र – 797 – 330
दिल्ली – 465 – 57
केरल – 234 – 58
कर्नाटक – 226 – 18
गुजरात – 204 – 95
राजस्थान – 236 – 88
तमिलनाडु- 121 – 108
तेलंगाना – 84 – 32
हरियाणा – 71 – 59
ओडिशा – 61 – 4
उत्तर प्रदेश – 31 – 4
आंध्र प्रदेश- 28 – 6