उत्तर प्रदेश
यह उपलब्धि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन तथा कर्तव्यनिष्ठ स्वास्थ्यकर्मियों के अथक परिश्रम का परिणाम: मुख्यमंत्री

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत देशवासियों को 150 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज दिए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन तथा कर्तव्यनिष्ठ स्वास्थ्यकर्मियों के अथक परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश्वासियों को 21 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला उत्तर प्रदेश, देश का प्रथम राज्य है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों सहित लक्षित आयु वर्ग के सभी लोग कोरोना वैक्सीन का सुरक्षा कवच अवश्य लें, क्योंकि वैक्सीन कोरोना से बचाव का एक महत्वपूर्ण साधन है।