ईडीएमसी के 185माली सीखेंगे आधुनिक बागवानी

नई दिल्ली ।बागवानी के आधुनिक तरीके सिखाने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने मालियों को विशेष प्रशिक्षण के लिए भेज रहा है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मालियों का पहला बैच 15 फरवरी से 19 फरवरी 2022 तक स्कूल ऑफ गार्डनिंग, नई दिल्ली में प्रशिक्षण लेगा।
इस विशेष प्रशिक्षण के दौरान, निगम के माली सैद्धान्तिक व प्रायोगिक, दोनों प्रकार का प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण के दौरान माली उद्यान विशेषज्ञों से नर्सरी प्रबंधन, पेड़-पौधों की सिंचाई, लॉन व पार्कों का रखरखाव, फ्लॉवर शो की तैयारी, वर्टिकल गार्डन तैयार करना, फ्लोरल बोर्ड और बागवानी के अत्याधुनिक तरीकों से परिचित होंगे। इसके तहत कुल 185 मालियों को चरणबद्ध रूप से प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि एकीकृत दिल्ली नगर निगम के विभाजन के बाद से निगम के मालियों को किसी किस्म का प्रशिक्षण नहीं दिया गया था। निगम की इस पहल से मालियों को लाभ होगा और वे अपने कार्यक्षेत्र में हो रहे नवीनतम बदलावों व चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे।