देश-विदेश
मूठभेड़ के बाद चार लुटेरे पकड़ दो बदमाशों को लगी गोली

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में बदमाशों पर पुलिस का कहर टुटने लगा है। पूर्वी दिल्ली के दोनों जिलों में पुलिस आपरेशन सुदर्शन चला कर जहां स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगा रही हैं, वहीं बड़ी वारदात को अंज़ाम देने वालों बदमाशों को जान पर खेलकर पुलिस पकड़ रही है। इसी क्रम में शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने मानसरोवर पार्क इलाके में हुई लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। बदमाशों ने बचने के लिए पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं।दो बदमाशों को एक-एक गोली लगी।जबकि पुलिस के भी दो जवानों को गोली लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने की वजह से सुरक्षित बचे पुलिसकर्मी ।
बदमाशों की शिनाख्त विक्रम सिंह, शुभम चौधरी, देव कुमार और हरि किशन के तौर पर हुई। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक लोडेड पिस्टल, तीन लोडेड देसी पिस्टल, 37 जिंदा कारतूस, एक हथौड़ा, एक काली मिर्च स्प्रे और नकली नंबर प्लेट लगी चोरी की दो अपाची बाइक बरामद हुई की है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।