सुल्तानपुरी में मकान मालिक ने महिला पर ईंट से किया हमला

नई दिल्ली। सुल्तानपुरी इलाके में किराये के मकान में रहने वाली महिला पर मकान मालिक ने ईंट से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित महिला की पहचान गीता के रूप में हुई है। सारी वारदात घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब वायरल हुई तो सुल्तानपुरी थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
वायरल हो रही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहा है कि मकान मालिक बबलू खान, गीता के घर के बाहर जाता है। गली में खड़ा होकर वह बातों ही बातों में गीता से झगड़ने लगता है और पास में ही रखी ईंट उठाकर उसके सिर पर दे मार देता है।
जमीन पर गिर कर दर्द से कराहती रही महिला
गीता घायल होकर जमीन पर गिर जाती है और दर्द से कराहने लगती है। लेकिन, आरोपित को महिला पर तरस नहीं आता और वह हमला करना जारी रखता है। आरोपित गली में ही जैकेट उतारकर उसे धमकी भी देता है।
आसपास के लोगों ने अस्पताल में कराया धमकी
आसपास के लोगों ने गीता को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। यह मामला बीस फरवरी का बताया जा रहा है। फिलहाल बबलू खान फरार चल रहा है और पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।