देश-विदेश
प्रधानमंत्री ने संवत्सरी के अवसर पर लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संवत्सरी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“मिच्छमी दुक्कड़म!
संवत्सरी क्षमा पर जोर देता है। किसी के प्रति कोई द्वेष भाव न रहे। दया और भाईचारे की भावना हमेशा बनी रहे।”
Michhami Dukkadam!
Samvatsari emphasises on forgiveness. May there be no ill-feelings towards anyone. May the spirit of kindness and brotherhood always prevail.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2022