देश-विदेश
प्रधानमंत्री ने ऊनी टोपी बुनाई अभियान के लिए वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वायु सेना पत्नी कल्याण संघ (एएफडब्ल्यूडब्ल्यूए) के प्रयासों की प्रशंसा की, जिन्होंने देश भर में स्थित सभी संगीनियों द्वारा ऊनी टोपी बुनाई अभियान चलाया, जिसका उद्देश्य समाज के वंचित सदस्यों को ऊनी टोपी वितरित करना था। संगिनियों द्वारा कुल 41541 टोपियां बुनी गईं।
भारतीय वायुसेना के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“प्रशंसनीय प्रयास।”
Commendable effort. https://t.co/niXVc9Fpiu
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2022