उत्तर प्रदेश

आम जनता की सेवा करना ही सच्चा धर्म है- विराज सागर दास

ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगलवार के मौके पर आज बी0आर0 अम्बेडकर पार्क चौराहा, विपिन खण्ड, गोमतीनगर में डॉ0 अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें बीबीडी ग्रुप एवं डा0 अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन के प्रेसिडेंट, बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, चेयरमैन उ0प्र0 बैडमिन्टन एसोसिएशन व यू0पी0 ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष श्री विराज सागर दास ने भंडारे में शमिल हुए भारी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया

इस मौके पर उप सूचना आयुक्त श्री विजय अग्निहोत्री ने भी प्रसाद वितरण किया।

इस मौके पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास, श्रीमती देवांशी दास एवं सोनाक्षी दास, बीबीडी के चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री आर0के0 अग्रवाल सहित कई मणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

भण्डारे में प्रसाद वितरण करते हुए श्री विराज सागर दास ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न सिर्फ मन को शांति मिलती है बल्कि धर्म के प्रति आस्था और अधिक प्रगाढ़ होती है। इस पावन माह में लोगों को प्रसाद वितरण कर बहुत खुशी मिलती है साथ ही यह पुण्य कमाने का कार्य है। उन्होने प्रसाद वितरण के इस मौके पर सभी लोगों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है। उन्होने कहा कि लोगों के बीच उनका अपनापन पाकर और उनकी सेवा करने का मौका मिलने पर सही मायने में ईश्वर के प्रति सच्चा प्रेम है और यही जीवन का सबसे बड़ा आनन्द है। उन्होने कहा कि प्रतिवर्ष ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को भण्डारे का आयोजन किया जाता है। उन्होने कहा कि भण्डारे के आयोजन का उद्देश्य ईश्वर एवं धर्म के प्रति आस्था व विश्वास और आम जनमानस के बीच अपनत्व की भावना को और अधिक मजबूत बनाना है।

Related Articles

Back to top button