मनोरंजन
‘क्योंकि सास भी कभी बहू रीबूट’ अब 3 जुलाई से नहीं होगा शुरू

एकता कपूर का कल्ट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2’ के प्रीमियर को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कहा गया था कि जुलाई के पहले हफ्ते में ये टेलीकास्ट होगा और 150 एपिसोड ही देखने को मिलेंगे। साथ ही एक्टर जितेंद्र भी होंगे। मगर अब इसमें ट्विस्ट आया है। एक्टर अमर उपाध्याय ने बताया है कि रीबूट में देरी हो सकती है। क्योंकि एकता कपूर सेट में कुछ चेंजेस चाहती हैं।
स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय एक बार फिर से स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट’ वह 17 साल बाद कमबैक कर रहे हैं। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मिहिर विरानी के किरदार में नजर आने वाले एक्टर अमर ने बताया है कि एकता एक ‘परफेक्शनिस्ट’ हैं।