नौ बच्चों की मां, इश्क और कत्ल… अय्याशी की वो खौफनाक कहानी

यूपी के कासगंज जिले में नौ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी हनीफ संग पत्नी रीना ने पहले छाती पर बैठकर पति रतिराम का गला दबाया। घुटने से सीने पर कई बार जोरदार वार किए। इतने से गुस्सा शांत नहीं हुआ तो हनीफ ने दांतों से उसकी नाक काट ली। इससे रतिराम की मौके पर ही मौत हो गई।
कासगंज के पटियाली क्षेत्र के भरगैन में नौ बच्चों की मां रीना ने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर पति रतिराम (50) की हत्या कर दी। बेरहम पत्नी ने शव ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया। महिला अपने बच्चों को छोड़कर प्रेमी के संग फरार हो गई थी। दोनों आरोपियों को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को दरियावगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। पुलिस को इनसे मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम संबंध में बाधा बनने पर दोनों ने रतिराम की हत्या की थी। रतीराम अपनी पत्नी रीना व बच्चों को साथ लेकर ईंट भट्ठों पर मजदूरी करने के उद्देश्य से लगभग एक हप्ता पूर्व भरगैन आया था।
रोते बिलखते बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई मां
प्रेम संबंधों को लेकर दोनों पति पत्नी के बीच 17 जून को मारपीट हो गई और 18 जून की रात से रतीराम गायब हो गया। 20 जून को रीना सभी बच्चों को छोड़कर प्रेमी के संग फुर्र हो गई। 21 जून को कस्बे के लोगों ने सड़क किनारे एक बंद पड़े भट्टे पर बच्चों को रोते बिलखते देखा तो घटना की सूचना यूपी सौ व कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने रतीराम के परिजनों को खोजने का प्रयास किया और तो वहीं 21 जून को रतीराम के भाई अरविंद ने कोतवाली में रतीराम की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए रीना और उसके प्रेमी हनीफ पर रतीराम को गायब करने का आरोप भी लगाया था।