कल्पतरु आईपीओ में निवेशकों की कमाई फ्लैट,

रियल एस्टेट सेक्टर की मुंबई की कंपनी कल्पतरू के शेयर मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो गए। हालांकि यह शेयर बीएसई और एनएसई में फ्लैट लिस्ट हुए। जानिए इसके बारे में जानकार क्या बता रहे हैं।
मुंबई: महाराष्ट्र की रियल एस्टेट कंपनी कल्पतरु Kalpataru के शेयर मंगलवार को BSE और NSE पर लगभग फ्लैट भाव पर लिस्ट हुए। बीएसई में यह शेयर 414.10 रुपये पर लिस्ट हुआ। आईपीओ के जरिये निवेशकों को यह शेयर इतने में ही मिला था।
आईपीओ कितने का
कंपनी का IPO 1,590 करोड़ रुपये का था। यह 2.31 गुना सब्सक्राइब हुआ। IPO में कंपनी ने 3.84 करोड़ नए शेयर जारी किए थे। QIB यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने इसमें खूब दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने अपने हिस्से के शेयरों को 3.12 गुना सब्सक्राइब किया। रिटेल निवेशकों ने 1.43 गुना और NII यानी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 1.40 गुना सब्सक्राइब किया। इससे पता चलता है कि निवेशकों ने इसमें मिली-जुली दिलचस्पी दिखाई।