अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सीएम योगी ने दी बधाई

अखिलेश यादव अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें बड़े-बड़े नेताओं की तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं. कई नामचीन हस्तियों के साथ ही विपक्ष की तरफ से भी उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएं मिल रही हैं.
इसी बीच उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं वहीं अखिलेश यादव ने भी उनका धन्यवाद किया है.
मुख्यमंत्री योगी ने सपा प्रमुख को बधाई देते हुए अफने ट्वीट में लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.’ सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के चीफ को बधाई दी तो वहीं अखिलेश यादव ने भी उनके इस ट्वीट पर धन्यवाद किया है.
राजभर ने भी दी बधाई
सपा चीफ ने सीएम योगी के बधाई संदेश का जवाब देते हुए लिखा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद.’ कन्नौज सांसद के जन्मदिन पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और यूपी सरकार में काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी बधाई दी.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर राजभर ने लिखा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ.
अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को इटावा के सैफई कस्बे में सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के घर हुआ था. वहीं साल 1999 में उन्होंने डिंपल यादव से शादी की थी. उन्होंने अपनी पढ़ाई विदेश से पूरी करने के बाद भारतीय राजनीति में एंट्री मारी थी.
वहीं साल 2012 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण की. इसके साथ ही अखिलेश लगातार राजनीति में सक्रिय हो गए. मौजूदा समय में वह कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से सासंद हैं.