ब्राह्मण-यादव की सियासत पर रवि किशन का बड़ा बयान

गोरखपुर से सांसद रविकिशन ने इटावा कथावाचक मामले को लेकर हो रही सियासत पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये सब विरोधी दलों के द्वारा बोया हुआ ज़हर है. इसमें उलझने की ज़रूरत नहीं है. बीजेपी सांसद ने कहा कि पूजा-पाठ का काम हर जाति और बिरादरी के लोग कर सकते हैं. जो सच्चे मन से ईश्वर का पाठ करें.
इटावा की घटना को लेकर यूपी की सियासत गर्म हैं. ये मामला ब्राह्मण बनाम यादव का रंग लेता जा रहा है. इस मामले पर जब गोरखपुर सांसद रविकिशन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सबको पता है कि ये सब 2027 के चुनाव की छटपटाहट है. लेकिन 2027 में योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री बन रहे हैं. हम लोग 300 से अधिक सीटें जीतेंगे. इन लोगों को जो भी बोलना है, वे बोलें. उन्हें निःस्वार्थ संत पर कोई आरोप, टीका-टिप्पणी और दाग नहीं मिल रहा है. .
इटावा मामले पर सियासत को लेकर साधा निशाना
रवि किशन ने कहा कि ब्राह्मण-यादव ये सब विपक्ष की ओछी राजनीति है. वे खुद शुक्ला गोत्रिय हैं. उन्हें हर बिरादरी के लोग रविकिशन ही जानकर वोट करते हैं. ये नहीं जानते हैं कि वे पंडित हैं. ये सिर्फ विरोधियों और आईटी सेल का बोया हुआ जहर है. इसमें कोई उलझे नहीं. सभी जानते हैं कि राष्ट्र सर्वोपरि और निःस्वार्थ संत की पार्टी है. केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी हैं. इन्हीं को वोट देना है.
अब चुनाव आ रहा है. तो चुनाव के आने के पहले ये विपक्ष की राजनीति है. ये बहुत ही ओछे स्तर की राजनीति पर आ गए हैं. मैं सभी यादव और ब्राह्मण समाज से कहना चाहता हूं कि हम सबलोग एक हैं. हम सभी लोग हिन्दू हैं. हम लोगों को देश के बारे में सोचना है. हम सब लोगों को हिन्दू समाज के बारे में सोचना है. हिन्दू बनकर हम लोगों को चलना है. पूजा-पाठ हर जाति-बिरादरी का आदमी कर सकता है. जो सच्चे मन से भगवान के मंत्र का जाप करे. शुद्धता से करे. उन सारे लोगों का स्वागत है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि वो राजधानी की तर्ज पर गोरखपुर का विकास कर रहे हैं. मोदीजी-योगीजी का सपना है कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक के साथ अपग्रेड भी रहें. इसके लिए वे डबल इंजन की सरकार को वे धन्यवाद देंगे.