उत्तर प्रदेश

ठेले पर पानुपुरी खा रहा था अनूप, अचानकर आ गिरा 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन लाइन तार, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक युवक की मौत हो गई। पानीपुरी खाने के दौरान युवक के ऊपर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उस पर गिर गया। इस दौरान वह झुलस गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है किस तरह से तड़प-तड़प कर युवक की मौत हो गई।

दरअसल, कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी अनूप गुर्जर सोमवार की शाम टहलने निकला और तभी एक पानीपुरी के ठेले के पास बताशा खाने लगा। तभी अचानक ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उस पर गिर गया। करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और बेहोश हो गया। उसे तुरंत सीएचसी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिवार और लोगों में आक्रोश
मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया और बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया।

प्रशासन और बिजली विभाग मौके पर पहुंचा
मामले को सुलझाने के लिए नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह और बिजली विभाग के एसडीओ रवींद्र कुमार मौके पर पहुंचे। एसडीओ ने परिजनों को आश्वासन दिया कि उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। इसके बाद ही परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जाने दिया।

Related Articles

Back to top button