‘तारक मेहता…’ छोड़ने की खबर पर बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने सुनाया सच,

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जहां एक तरफ दर्शकों के चहेते शो होने की वजह से चर्चा में हमेशा रहता है, वहीं लंबे समय से इस सीरियल के कलाकारों के बिखरने को लेकर चर्चा में है। दिशा वकानी, झील मेहता, भाव्या गांधी, गुरुचरण सिंह सोढ़ी जैसे तमाम कलाकारों के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने के बाद अगला नाम बबीता जी का आ रहा था। लोग कहने लगे थे कि अब बबीता जी के रोल में नजर आनेवालीं मुनमुन दत्ता ने भी इस शो को अलविदा कह दिया है। हालांकि, अब मुनमुन दत्ता ने इन खबरों पर खुद ही चुप्पी तोड़ते हुए वीडियो शेयर किया है।
हाल ही में ये खबरें सामने आई थीं कि मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी ने शो को छोड़ दिया है। दरअसल शो के एक हॉरर ट्रैक में बबीता जी नहीं दिखीं। अब इस शो के फैन्स उन्हें इस सीक्वेंस से गायब देखकर परेशान हो उठे और उन्हें लगा कि ‘तारक मेहता…’ के अन्य कलाकारों की तरह इन्होंने भी अब ये शो छोड़ दिया है।