सेहत
बहरा कर देगा कान का मैल, Harvard ने बताए 3 जुगाड़,

कान की मैल (Earwax) सामान्य रूप से हमारे कान की सुरक्षा के लिए होती है। लेकिन जब ये जरूरत से ज्यादा बन जाती है या कान में जम जाती है, तो यह कई समस्याएं पैदा कर सकती है। इससे आपको सुनाई देने में दिक्कत, कान में दर्द, खुजली और जलन, चक्कर और असंतुलन, खांसी, टिनाइटस, संक्रमण, और कान से बदबू आना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कान की वैक्स जरूरी होती है और जब तक यह कोई समस्या न करे, तब तक इसे हटाने की जरूरत नहीं होती। अगर कान बंद लगें, दर्द हो, सुनाई कम दे या खुजली हो रही हो, तभी सही तरीके से वैक्स हटाएं। हार्वर्ड हेल्थ ने बताया है कि कान की मैल हटाने का सही तरीके क्या हैं।