अपराधउत्तर प्रदेश

लखनऊ के पांच सर्राफा कारोबारियों का डेढ़ करोड़ का सोना चोरी

लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जूलरी कारीगर सुरेश कुमार रस्तोगी और श्याम बाबू रस्तोगी, पांच जूलरों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हो गए। राकेश रस्तोगी नामक एक पीड़ित व्यापारी ने अमीनाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लखनऊ: जूलरी कारीगर लखनऊ के अमीनाबाद मार्केट में पांच जूलरों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना आभूषण बनाने के लिए लेकर भाग निकले। पीड़ित कारोबारी आरोपित के घर चक्कर काटते रहे, लेकिन उसका सुराग तक नहीं लगा। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ बुधवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

अलीगंज सेक्टर-ई रविंद्र गार्डेन निवासी राकेश रस्तोगी की अमीनाबाद मार्केट में जूते वाली गली में प्रयरिस नाम से जूलरी शॉप है। पीड़ित के मुताबिक जूलरी कारीगर सुरेश कुमार रस्तोगी और श्याम बाबू रस्तोगी वर्षों से उनकी दुकान में आभूषण बनाने का काम करते हैं। पीड़ित ने बताया कि 11 मई को दोपहर बार करीब 1:30 बजे सुरेश उनकी दुकान से 500 ग्राम सोना आभूषण बनाने के लिए ले गया था। इसके बाद वह लौट कर नहीं आया। उसका मोबाइल भी बंद आने लगा। इस पर पीड़ित उसके घर पहुंच गया।

Related Articles

Back to top button