रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले; राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइल अटैक में 23 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में रूस ने कीव को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया जिससे 23 लोग घायल हो गए। रूसी वायु सेना के अनुसार उन्होंने रात भर में 550 ड्रोन और मिसाइलें दागीं जिनमें से अधिकांश शाहिद ड्रोन थे। मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि कीव हमले का मुख्य लक्ष्य था और कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं।
रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के दौरान शुक्रवार की रात रूस ने कीव को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइलों से लगातार हमले किए, जिसमें 23 लोग घायल हो गए और कीव में कई जगहों पर भारी नुकसान भी हुआ है।
रूस की वायु सेना ने बताया कि रूस ने यूक्रेन में रात भर में 550 ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। इनमें से ज्यादातर शाहिद ड्रोन थे, इसके साथ ही 11 मिसाइलों को भी इस्तेमाल किया गया।
रात भर सुनी गई हमले की आवाज
रूस द्वारा रात भर किए गए हमले के दौरान लगातार ड्रोन की तेज आवाजें सुनी गई और विस्फोटों और मशीन गन की भी तेज फायरिंग की आवाजें आती रही।
यूक्रेनी एअर डिफेंस सिस्टम ने दो क्रूज मिसाइल सहित 279 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है। साथ ही बताया कि अन्य 208 टार्गेट रडार से गायब हो गए थे और माना जा रहा है कि वे सब जाम हो गए थे।