देश-विदेश

भारत में जश्न, चीन ने दोहराया अपना दावा, उत्तराधिकार विवाद गहराया

14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो का 90वां जन्मदिन धर्मशाला के दलाई लामा मंदिर ‘सुगलागखांग’ के मुख्य प्रांगण में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर विभिन्न तिब्बती बौद्ध धर्मों के प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों, अलग-अलग देशों के नर्तकों और गायकों, और दुनिया भर से आए बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने भाग लिया। देश-विदेश से आए कई नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और दलाई लामा के वैश्विक शांति और धार्मिक सद्भाव के प्रति समर्पण की तारीफ की।

दलाई लामा ने जताया आभार, ‘यह लोगों का प्यार है’

जन्मदिन के समारोह में एक विशाल केक के सामने बैठे दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो ने कहा कि यह लोगों का प्यार है जो उन्हें सभी प्राणियों की सेवा के रास्ते पर चलते रहने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं अपनी ओर से शांतिदेव के बोधिसत्वचर्यावतार (बोधिसत्व जीवन पद्धति) पर विचार करता हूं, सभी जीवों को अपना रिश्तेदार और मित्र मानता हूं, और मैं हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार सभी की सेवा करने के बारे में सोचता हूं। इस जन्मदिन समारोह पर आप सभी बहुत खुशी के साथ यहां आए हैं। इसलिए धन्यवाद।’

Related Articles

Back to top button