
कांग्रेस के लिए एक संभावित शर्मिंदगी की स्थिति तब पैदा हो गई जब उसके नेता कन्हैया कुमार और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक खुली वैन में चढ़ने से रोक दिया गया, जिसमें राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता सवार थे। बुधवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के ‘बिहार बंद’ के दौरान, कुमार और यादव वैन की सीढ़ियाँ चढ़ने ही वाले थे कि उन्हें गांधी और अन्य नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले कुछ कर्मियों ने रोक दिया। दोनों नेताओं को रोके जाने के वीडियो अब खूब शेयर किए जा रहे हैं।
इसको लेकर भाजपा भी तंज कस रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा कि तथाकथित ‘पप्पू’ ने कांग्रेस को डुबो दिया, वहीं तेजस्वी यादव और कांग्रेस ने कल एक और पप्पू को रुला दिया। पप्पू यादव बिहार के एक सम्मानित नेता और सांसद हैं। बाद में, उन्होंने एक इंटरव्यू में भावुक होकर कहा कि वे इस अपमान को सह लेंगे। बिहार के दो नवाबों ने पप्पू यादव का अपमान किया। कन्हैया कुमार को ट्रक पर न चढ़ने देना दर्शाता है कि सिर्फ़ ‘परिवारवादी नवाबों’ को ही ट्रक पर चढ़ने की अनुमति थी।”
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने एक्स पर लिखा कि आज चक्का जाम के दौरान महागठबंधन के भीतर की “महाफूट” सबके सामने आ गई। न जनता आई, न कोई जोश दिखा — और जो नेता आए, उन्होंने पप्पू यादव जी का जिस तरह अपमान किया, उससे साफ़ है कि ये गठबंधन अपने सहयोगियों का भी सम्मान नहीं करता। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने साथियों की कद्र नहीं कर सकते, वो बिहार की जनता का क्या सम्मान करेंगे?