‘भाईजान उदास क्यों हैं?…’ एक्स गर्लफ्रेंड Sangeeta Bijlani की बर्थडे पार्टी में गुस्से में पहुंचे Salman Khan

अभिनेता सलमान खान और संगीता बिजलानी के बीच एक समय रिलेशनशिप था। दोनों शादी करने वाले थे। वो रिश्ता तो खत्म हो गया लेकिन दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं। बुधवार को मुंबई में अभिनेत्री का जन्मदिन समारोह था जिसमें एक्टर भी पहुंचे थे। हालांकि फोटोग्राफरों के लिए पोज देते समय वे काफी गंभीर दिखे। फैंस को एक्टर की चिंता होने लगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी बीती 9 जुलाई को 65 साल की हो गईं। इस दौरान उन्होंने बर्थडे पार्टी रखी थी जिसमें उनके दोस्त और यार सलमान खान भी पहुंचे थे। बाकी सब को कूल था, सल्लू भाई ने एकदम स्वैग में एंट्री ली। लेकिन इस दौरान फैंस ने एक चीज नोटिस की। सलमान खान का चेहरा काफी सीरियस दिखाई दे रहे थे और वो गुस्सा में लग रहे थे।
गुस्से में नजर आए एक्टर
फैंस सोच रहे थे कि सलमान को क्या परेशानी है और कुछ ने यह भी पूछा कि वह इन दिनों हमेशा गंभीर क्यों दिखते हैं? इस दौरान सलमान ने काली टी-शर्ट और जींस में अपना कैज़ुअल अंदाज बरकरार रखा और अपने खास अंदाज़ में, हाथ जेब में डाले हुए एंट्री मारी। इस दौरान पैपराजी के लिए पोज करने के दौरान भी वो मुस्कुराए नहीं। एक्टर ने गार्ड का कान में कुछ फुसफुसाते हुए बोला और अंदर चले गए।