मनोरंजन

एकता कपूर, डायरेक्टर नंदा किशोर और वृषभा टीम ने मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के सम्मान पर दी ढेरों बधाइयाँ

सिनेमा जगत में जश्न का माहौल है, क्योंकि लीजेंडरी ऐक्टर मोहनलाल को मिला है दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान। चार दशक से ज़्यादा और 340 से ऊपर फिल्मों का सफ़र तय कर चुके मोहनलाल, मलयालम से लेकर तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ तक हर इंडस्ट्री में चमके हैं। उनकी बहुमुखी प्रतिभा और करिश्मा ने उन्हें घर-घर का नाम बना दिया है और पीढ़ियों को इंस्पायर किया है।

जल्द ही सुपरस्टार अपने बहुप्रतीक्षित फिल्म वृषभा में नज़र आएंगे और इस गर्व के पल पर मेकर्स ने जमकर प्यार और बधाइयाँ बरसाईं। टीम वृषभा ने इस उपलब्धि को सिर्फ़ अवॉर्ड नहीं, बल्कि एक लेजेंड के साथ काम करने के सम्मान की तरह मनाया।

प्रोड्यूसर एकता आर कपूर बोलीं, “कांग्रेसुलेशन्स मोहनलाल सर! आपके टैलेंट और परफॉर्मेंस ने लाखों-करोड़ों कलाकारों को प्रेरित किया है। टीम वृषभा के लिए आपके साथ काम करना किसी गिफ्ट से कम नहीं। आप सच में इंडियन सिनेमा के चमकते सितारे हैं।”

प्रोड्यूसर वरुण माथुर (कनेक्ट मीडिया) ने कहा, “बड़ा, बड़ा, बड़ा मुबारक हो मोहनलाल सर इस शानदार उपलब्धि पर। ये आपकी लेजेंडरी जर्नी का एक और सुनहरा पन्ना है। पूरी टीम वृषभा की ओर से ढेर सारी बधाइयाँ।”

प्रोड्यूसर अभिषेक व्यास ने जोड़ा, “दिल से बधाई मोहनलाल सर। आपके सालों का शानदार काम आज भी हमें प्रेरित करता है और सिनेमा का भविष्य गढ़ रहा है। हमें आपके इस सफ़र का हिस्सा बनकर बेहद गर्व है।”

डायरेक्टर नंदा किशोर बोले, “मोहनलाल सर को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिलना हर सिनेमा प्रेमी के लिए गर्व का पल है। वो सिर्फ़ ऐक्टर नहीं, बल्कि एक इमोशन हैं। ऐसे लेजेंड के साथ काम करना सौभाग्य है।”

वृषभा को पेश कर रहे हैं कनेक्ट मीडिया और बालाजी टेलीफ़िल्म्स (एसोसिएशन में अभिषेक एस व्यास स्टूडियोज के साथ)। फिल्म को प्रोड्यूस किया है शोभा कपूर, एकता आर कपूर, सी.के. पद्मा कुमार, वरुण माथुर, सौरभ मिश्रा, अभिषेक एस व्यास, प्रवीर सिंह, विशाल गुर्नानी और जूही पारेख मेहता ने।

मलयालम और तेलुगु में शूट हुई ये फिल्म हिंदी और कन्नड़ में भी रिलीज़ होगी। इस दीवाली, वृषभा का भव्य वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगा।

Related Articles

Back to top button