उत्तर प्रदेश

NEET अभ्यर्थियों को मिला मेडिकल जगत के दिग्गजों से मार्गदर्शन

लखनऊ: शहर की सरज़मीं 27 सितम्बर 2025 को एक ऐतिहासिक शैक्षिक और प्रेरणादायक आयोजन की गवाह बनी। अंबर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित “द डॉक्टर’स ओरिएंटेशन सेरेमनी” ने NEET अभ्यर्थियों के बीच नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भर दिया। इस मौके पर चिकित्सा जगत और समाज की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद रहीं।

समारोह के मुख्य अतिथि रहे डॉ. हैदर अब्बास (MD, FRCP Edin, FRCP Glasg, FRCP London), जो KGMU के प्रोफेसर एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि “मेडिकल सिर्फ़ करियर नहीं बल्कि इंसानियत की सेवा का सबसे बड़ा रास्ता है। NEET अभ्यर्थियों को मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ना चाहिए, सफलता उनके कदम चूमेगी।”

विशेष अतिथि डॉ. असद अब्बास (MD, DM, Neurology, KGMU) ने छात्रों से कहा कि “ईमानदारी और समर्पण से की गई पढ़ाई कभी व्यर्थ नहीं जाती। डॉक्टर के हाथों में अल्लाह ने शिफ़ा का करिश्मा रखा है, और इस जिम्मेदारी को निभाना सबसे बड़ा इनाम है।”

डॉ. नदीम मुस्तफ़ा (MBBS, MS Ophthalmology) ने कहा कि “आने वाली पीढ़ी को सही दिशा देने वाले ऐसे कार्यक्रम बेहद अहम हैं। छात्रों को इस अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिए।”

विमल जोशी (Superintending Engineer) ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा ही असली पूँजी है, और जब शिक्षा में मार्गदर्शन जुड़ जाए तो सपने हक़ीक़त बन जाते हैं।”

मोहम्मद मेहदी (Director, Intelligence Coaching) ने कहा कि “NEET अभ्यर्थियों के लिए यह सेरेमनी उम्मीद की नई किरण है। कड़ी मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है।”

इस पूरे आयोजन की अगुवाई अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन वफ़ा अब्बास ने की। उन्होंने कहा कि “हमारी कोशिश है कि आने वाली पीढ़ी को न सिर्फ़ शिक्षा बल्कि दिशा भी मिले। डॉक्टर बनने का सपना सिर्फ़ मेहनत से नहीं, बल्कि सही मार्गदर्शन से भी साकार होता है। अंबर फाउंडेशन इसी सोच को आगे बढ़ा रहा है।”

समारोह का संचालन शाजिया हसन ने बेहतरीन अंदाज़ में किया। उनके संयोजन ने पूरे कार्यक्रम को प्रभावशाली और सहज बना दिया।

यह सेरेमनी न सिर्फ़ छात्रों के लिए एक मार्गदर्शन का मंच बनी बल्कि समाज को यह संदेश भी दे गई कि शिक्षा और इंसानियत का संगम ही तरक्की की असली राह है। उपस्थित हर छात्र-छात्रा के चेहरे पर उम्मीद और आत्मविश्वास की चमक ने यह साबित कर दिया कि यह कार्यक्रम आने वाले कल का सुनहरा अध्याय बनेगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रमुख मेहमानों में अंजुमन वजीफ़ा-ए-सादात के ज़मानत अली, सेव वक्फ इंडिया के सैयद रिज़वान मुस्तफ़ा, अली आगा और सलमान जाफ़री,समर मेहदी विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे।

Related Articles

Back to top button