उत्तर प्रदेश

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में विकसित उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरा- जयवीर सिंह

ग्रेटर नोएडा में आयोजित 05 दिवसीय 25 सितंबर से 29 तक ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में उ0प्र0 पर्यटन विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल को प्रदेश की औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई ओर निवेश प्रोत्साहन कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने रविवार को पुरस्कार प्रदान किया। पर्यटन विभाग की ओर से क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी सुश्री दीपिका सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया। दोनों मंत्रियों ने उ0प्र0 पर्यटन विभाग के बेहतर प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दोनों मंत्रियों ने कहा कि पर्यटन उभरता हुआ सेक्टर है। इसमें रोजगार एवं निवेश की असीमित संभावनाएं है। उ0प्र0 एक रिपोर्ट के अनुसार देश में पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने विभाग को पुरस्कृत किए जाने पर विभागीय अधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 वर्ष 2017 के बाद देश का सबसे पसंदीदा पर्यटन गंतव्य के रूप में उभर रहा है। घरेलू पर्यटन में प्रथम स्थान पर है तथा विदेशी पर्यटकों के मामलें में भी अग्रणी राज्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।  ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025’ के हॉल नंबर-07 में स्थित स्टॉल नंबर-12 दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। स्टॉल के जरिए न केवल उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दिया गया, बल्कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) को भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। ट्रेड शो ने युवाओं और पर्यटकों को आकर्षित किया, साथ ही प्रदेश में निवेश के नए अवसर भी प्रदान किए।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में सेमिनार, पैनल डिस्कशन, पुरस्कार समारोह, बीटूबी मीटिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मंच को नवाचार और परंपरा का संगम बनाया। वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) तकनीक ने बच्चों और युवाओं को खूब का मनोरंजन किया। यूपी पर्यटन के स्टॉल पर एआर फोटो बूथ पर प्रदेश के अपनी पसंद के मंदिर या पर्यटन स्थल चुनकर उसके साथ डिजिटल फोटो खिंचवाया। ऐसे लोग जो कभी उत्तर प्रदेश नहीं आए, उन्हें यह प्रयोग आकर्षित किया। एआर फोटो बूथ पर सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रही।
उत्तर प्रदेश पर्यटन के स्टॉल ने आगंतुकों को काशी, अयोध्या और बुद्ध सर्किट की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराया गया। स्टॉल में वाराणसी के घाटों की झलक, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या राम मंदिर और बुद्ध सर्किट को भव्य रूप से प्रदर्शित किया गया। स्टॉल के पिलर पर ललिता देवी मंदिर की कृति को उकेरा गया, जबकि प्रवेश द्वार को काशी की गंगा आरती से प्रेरित कर डिजाइन किया गया। आगंतुकों के लिए वीआर अनुभव की व्यवस्था की गई, जिससे ऐसा आभास हुआ मानो वे गंगा की लहरों पर नाव में सवार होकर ऐतिहासिक नगरी वाराणसी की यात्रा कर रहे हों।
स्टॉल पर एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत अलीगढ़ के पारंपरिक ताले दर्शकों को विशेष रूप से लुभाते रहे, जिनमें हाथी और उल्लू आकार के अनूठे ताले आकर्षण का केंद्र बने। इसी क्रम में खुर्जा की रंग-बिरंगी पॉटरी, आगरा का मशहूर पेठा, मथुरा का स्वादिष्ट पेड़ा, सहारनपुर की लकड़ी पर बारीक नक्काशी, कन्नौज का शाही इत्र, भदोही के हस्तनिर्मित कालीन और वाराणसी की सुंदर सिल्क साड़ियों ने आगंतुकों को आकर्षित किया। आगंतुकों को उत्पाद बनने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया, जो चर्चा का विषय रहा। इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश दुनिया भर से निवेशक एवं पर्यटकों ने सहभागिता की। साथ ही नए भारत के नए उ0प्र0 को करीब से समझा। उ0प्र0 बदलाव के दौर से गुजर रहा है। वह दिन दूर नहीं जब देश का अग्रणी राज्य होगा। जयवीर सिंह ने बताया कि मा0 योगी जी के नेतृत्व में उ0प्र0 रेवन्यूप्लस स्टेट बन चुका है। इसके साथ बेहतर कनेक्टिविटी, सर्वोत्तम कानून व्यवस्था को देखते हुए निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
मंडप में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) और निवेश सेक्शन ने आगंतुकों का विशेष ध्यान खींचा। करीब 200 इच्छुक निवेशकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने पर्यटन अवसंरचना, संयुक्त उपक्रमों और नवोन्मेषी परियोजनाओं में रुचि दिखाई। स्कूलों और युवाओं ने भी सतत पर्यटन से जुड़े अभियानों में सहयोग का प्रस्ताव रखा।

Related Articles

Back to top button