उत्तराखंड समाचार

सेवा-टीएचडीसी द्वारा तपैदिक से ग्रसित असहाय निर्धन बच्चों को पौष्टिक आहार

ऋषिकेश: कॉरपोरेट सामाजिक उत्तर दायित्व के अन्तर्गत टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की गैर सरकारी संस्था ;छळव्द्ध सेवा-टीएचडीसी द्वारा ऋषिकेश के तपैदिक से ग्रसित 15 असहाय निर्धन बच्चों को ‘‘नन्द तू राजी रैया‘‘ कार्यक्रम के अर्न्तगत पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में तपैदिक से ग्रसित निर्धन बच्चों को रोज सांय को नियमित रूप से जूस, दूध, अण्डा, फल, मिठाई आदि पोषाहार दिया जा रहा है।

  दिनांक 21.02.2019 को सामाजिक एवं पर्यावरण विभाग के महाप्रबन्धक, श्री शैलेन्द्र सिंह, द्वारा सभी बच्चों हेतु वाटर फिल्टर, रूमाल, मास्क, प्लेट, गिलास, पानी की बोतल, कम्बल, बैग आदि पूर्ण सामग्री उपलब्ध करायी गयी। महाप्रबन्धक द्वारा अपने सम्बोधन में बच्चों को बीमारी से हार न मानने हेतु प्रेरित किया गया तथा अवगत कराया गया कि इस बीमारी से पर्याप्त पौष्टिक आहार एवं नियमित उपचार कराने से बचा जा सकता है। इस अवसर पर जिला तपैदिक अधिकारी, डा. सुधार पाण्डे, सामाजिक एवं पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक, श्री सुनील साह, ओउम वीर सिंह, स्वयं सेवी संस्था आस की अध्यक्षा श्रीमती ईरा कुकरैती, आस की संस्थापक सुश्री हेमलता बहन, उपाध्यक्ष श्री तीरथ सिंह रावत एवं बच्चों एवं उनके अभिवावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर कु. लक्ष्मी एवं कु. पारूल द्वारा उक्त रोगों से स्वस्थ होने के बाद इस बीमारी के लक्षण, कारण एवं उपचार के विषय में विस्तृत रूप से बताया तथा सेवा-टीएचडीसी एवं आस संस्था की सराहना की गयी।

   जिला तपैदिक अधिकारी डा. सुधीर पांडे एवं उपाध्यक्ष श्री तीरथ सिंह रावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पोषाहार एवं रहन-सहन के विषय में बताते हुए सेवा-टीएचडीसी एवं आस संस्था की भूरि-भूरि प्रसंसा की।

Related Articles

Back to top button