उत्तर प्रदेश
समस्त विभागों द्वारा वित्तीय नियमों का पूर्ण पालन करते हुए यह कार्यवाही समयबद्ध ढंग से की जाए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी सरकारी विभागों को आगामी दीपावली पर्व से पूर्व बजट की उपलब्धता के आधार पर लम्बित देनदारियों का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि समस्त विभागों द्वारा वित्तीय नियमों का पूर्ण पालन करते हुए यह कार्यवाही समयबद्ध ढंग से की जाए। उन्होंने वित्त विभाग को इस सम्बन्ध में आवश्यक समन्वय करने के निर्देश भी दिए हैं।